बैतूल , नवम्बर 22 -- मुलताई के शास्त्री वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में शुक्रवार को बच्चों को परोसे जाने वाले दलिया में इल्लियां मिलने से हड़कंप मच गया। भोजन वितरण से ठीक पहले हुई इस गड़बड़ी को देखकर अभिभावकों में रोष फैल गया और उन्होंने तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सीडीपीओ गीता मालवीय मौके पर पहुंचीं और दलिया का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार किया। उन्होंने पुष्टि की कि परोसे जाने वाले दलिया में कीड़े पाए गए थे। अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध भोजन बच्चों को परोसा नहीं गया। विभाग ने भोजन आपूर्ति करने वाले स्व-सहायता समूह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगते हुए जवाब तलब किया है।
अभिभावकों दिलीप पवार, रवि कालभोर सहित अन्य स्थानीय लोगों ने आंगनवाड़ी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि बच्चों को विश्वासपूर्वक आंगनवाड़ी भेजा जाता है, लेकिन भोजन में कीड़े मिलना गंभीर लापरवाही है जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निगरानी व्यवस्था और अधिक कड़ी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित