सीतापुर , अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थाना हरगांव क्षेत्र अंतर्गत सुरजी पारा गांव में शनिवार देर रात पारिवारिक विवाद में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मारपीट कर ससुराली जनों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर मायके के लोग मौके पर पहुंचे और वहां पर घायल महिला को हरगांव अस्पताल उपचार हेतु ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शनिवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी देते हुए आज रविवार देर शाम थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने देते हुए बताया कि सुरजी पारा गांव में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन देवी 36 वर्ष पत्नी संदीप का अपने पति और ससुराली जनों से विवाद हो गया। जिसमें उसको लोहे की राड़ एवं अन्य लाठी डंडों से पीट कर मरन्नासन कर दिया गया। घटना की सूचना घायल अवस्था में सुमन देवी ने अपने मायके को दी। मायके से परिजनों के आने पर उसे हरगांव चिकित्सालय में उपचार हेतु भेजा गया। जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना तड़के सुबह पुलिस को मिलने पर पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके पक्ष पिता की तहरीर पर ससुराल परिजनों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सुमन देवी के पति संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित