बेमेतरा, अक्टूबर 18 -- छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना के तहत नवीन स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना विकासखण्ड बेरला ने जानकारी दी कि ग्राम गुधेली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-02 में कार्यकर्ता के एक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शासन के निर्देशों एवं निर्धारित मानदंडों के अनुसार की जाएगी।

इच्छुक एवं पात्र आवेदिकाएँ अपना आवेदन पत्र 17 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक कार्यालयीन समय (प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक) सीधे या पंजीकृत डाक द्वारा परियोजना कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बेरला में प्रस्तुत कर सकती हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साथ ही, जिन अभ्यर्थियों को एक वर्ष या अधिक का कार्य अनुभव है, उन्हें अधिकतम तीन वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्र की आवेदिका का उसी ग्राम या वार्ड की निवासी होना आवश्यक है जहाँ आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। वहीं, नगरीय क्षेत्र के लिए आवेदिका का निवास उसी वार्ड में होना चाहिए, जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है।

आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियाँ संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किए जाने पर ही मान्य होंगे।

परियोजना अधिकारी ने पात्र आवेदिकाओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि चयन प्रक्रिया समय पर पूर्ण की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित