हमीरपुर , नवंबर 1 -- उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में दो दिन पहले मकान विवाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री समेत दो महिलाओ के खिलाफ वृद्ध की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के कस्बा कुरारा के वार्ड पांच में निवासी काशीराम (60) के मकान का विवाद पड़ोस की आंगनबाड़ी कार्यकत्री राजेश कुमारी व अनीता से चलता था। दोनो पक्षों में अक्सर मारपीट होती रहती थी। गुरुवार को दोनो महिलाओ ने विवाद के चलते कांशीराम को डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया था। गंभीर हालत में वृद्ध को जिला अस्पताल हमीरपुर भर्ती कराया गया था जहां शनिवार शाम इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित