अहिल्यानगर , नवंबर 15 -- महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले में कोपरगांव-मनमाड राजमार्ग पर एक निजी लग्जरी बस से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार में आग लग गयी और कार चालक की जलकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात कोपरगांव होते हुए येओला की ओर जा रही एक लग्जरी बस भास्कर वस्ती में विपरीत दिशा से आ रही एक कार से आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई। आग लगने के कारण नगर-मनमाड राजमार्ग के दोनों ओर जाम लग गया।

इस घटना में कार और चालक दोनों जलकर राख हो गए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

इसके बाद कोपरगांव नगर अग्निशमन विभाग और येओला नगर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। स्थानीय नागरिकों ने बस में सवार यात्रियों को बचाने का भरपूर प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित