मुंबई , नवंबर 15 -- अधिवक्ता अहमद खान पठान को शनिवार को मुंबई में काउंसिल की आम सभा की बैठक में हुए निर्विरोध चुनाव के बाद सर्वसम्मति से महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया।
यह नवीनतम नियुक्ति उनके पेशेवर सफ़र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि उन्होंने वकीलों के इस सर्वोच्च वैधानिक निकाय में लगातार तीन कार्यकाल से हैं। इससे पहले वह बार काउंसिल के उपाध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।
इस मौके पर श्री पठान ने पद से जुड़ी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए विधिक पेशे के सदस्यों के सामने आने वाले मुद्दों पर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित