अहमदाबाद, सितंबर 29 -- गुजरात सरकार और अहमदाबाद महानगर पालिका के सहयोग से पांच दिसंबर से 16 जनवरी, 2026 तक अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को गांधीनगर में इस शॉपिंग फेस्टिवल के आयोजन को लेकर हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि इस वर्ष अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में स्वदेशी उत्पादों को ग्लोबल अपील के साथ बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत देश के युवाओं की मेहनत और बेटे-बेटियों के परिश्रम के पसीने से बनी स्वदेशी वस्तुओं के अधिक से अधिक उपयोग के आह्वान को साकार किया जा सके।

श्री पटेल ने बैठक में इस प्रकार के उत्पादों की बिक्री के संबंध में मार्गदर्शन दिया जिससे कि इस वर्ष का शॉपिंग फेस्टिवल बड़ी तादाद में लोगों को आकर्षित करे, साथ ही आम लोगों के बीच एक ऐसी इमेज बने कि यहां सब कुछ मिलता है। शहर के बाजारों को अलग-अलग थीमों के साथ विकसित कर देश के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल की इमेज को और अधिक व्यापक बनाने के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस वर्ष के आयोजन की रूपरेखा के संदर्भ में कहा कि यदि संभव हो तो इस वर्ष जीएमडीसी मैदान में वेडिंग डेस्टिनेशन जोन सहित अलग-अलग जोन स्थापित कर शॉपिंग फेस्टिवल में एक ही स्थल पर विभिन्न वस्तुएं एक छत तले उपलब्ध कराई जाएं। फेस्टिवल में विशेषकर एनआरआई-एनआरजी और विदेशी सैलानी भी उत्साहपूर्वक भाग लें, इसके लिए स्वदेशी वस्तुओं के साथ-साथ परंपरागत खानपान, हेरिटेज वॉक और सांस्कृतिक प्रस्तुति की भी सुचारू व्यवस्था करने के संदर्भ में बैठक में फलदायी विचार-विमर्श किया गया।

श्री पटेल ने बैठक में यह प्रेरक सुझाव भी दिया कि इस पूरे आयोजन को अंतिम रूप देने के लिए गठित की गई एडवाइजरी कमेटी अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल के तमाम पहलुओं को शामिल कर इस बारे में विस्तार से योजना बनाए। उन्होंने गत वर्ष के शॉपिंग फेस्टिवल की भी समीक्षा की और यह अनुरोध किया कि इस वर्ष का शॉपिंग फेस्टिवल फूल प्रूफ आयोजन के साथ वोकल फॉर लोकल को गति देने वाला होना चाहिए।

मुख्यमंत्री के समक्ष गत वर्ष आयोजित अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल की सफलता का प्रेजेंटेशन देते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष 25 लाख से अधिक लोगों ने इस फेस्टिवल का लाभ उठाया था। अलग-अलग ब्रांड की 5112 दुकानों ने फेस्टिवल में हिस्सा लिया था और इस दौरान जमकर बिक्री हुई थी। प्रेजेंटेशन में बताया गया कि इस शॉपिंग फेस्टिवल में डेकोरेटिव लाइटिंग, फेस्टिवल स्थलों पर आने-जाने के लिए निःशुल्क बस सेवा, पार्किंग तथा मेडिकल इमरजेंसी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई थीं। उन्होंने इस वर्ष के अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में भी और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित