नयी दिल्ली , अक्टूबर 16 -- अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में दिवंगत कैप्टन सुमीत सभरवाल के पिता पुष्करराज सभरवाल और भारतीय पायलट महासंघ ने दुर्घटना की जांच उच्चतम न्यायालय के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली समिति से कराने की माँग करते हुए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई171 के दुर्घटना होने से 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और ज़मीन पर मौजूद 19 लोग मारे गए थे।
याचिका में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए और विमान दुर्घटना जाँच बोर्ड (एएआईबी) के महानिदेशक को प्रतिवादी बनाया गया है।
इस मामले में दिवाली की छुट्टियों के बाद सुनवाई होने की संभावना है।
शीर्ष अदालत ने गत 22 सितंबर को कहा था कि दुर्घटना की प्रारंभिक रिपोर्ट के कुछ पहलुओं से पायलटों की ओर से चूक का संकेत मिलता है।
दिवंगत सुमीत सभरवाल के पिता ने अपनी याचिका में हालांकि कहा कि उनके बेटे का "30 वर्षों से अधिक का बेदाग़ करियर रहा है, (जिसमें 15,638 घंटे की दुर्घटना-मुक्त उड़ान शामिल है) जिसमें बोइंग 787-8 विमान पर 8,596 घंटे शामिल हैं। इस में एक भी चूक या दुर्घटना की सूचना नहीं मिली जिससे मृत्यु या अन्य कोई घटना हुई हो।"एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शीघ्र जाँच की माँग वाली एक अन्य याचिका पर केंद्र और नागरिक उड्डयन महानिदेशक को नोटिस जारी किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित