अहमदाबाद , जनवरी 01 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर 'भारत एक गाथा' थीम के साथ 14वें इंटरनेशनल फ्लावर शो का शुभारंभ किया।

'अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो-2026' के शुभारंभ के बाद श्री पटेल सहित सभी अतिथियों ने फ्लावर शो के विभिन्न जोनों का अवलोकन किया और विभिन्न आकर्षणों को देखा। साथ ही, सभी ने अनेक प्रकार के फूलों से बने स्कल्पचर की सराहना की। भारत की समृद्ध, विविधतापूर्ण और गौरवशाली संस्कृति को प्रस्तुत करने वाले इस भव्य उत्सव का 22 जनवरी तक आनंद लिया जा सकेगा।

इस प्रदर्शनी में 'नारी सशक्तिकरण' थीम पर तैयार किए गए स्कल्पचर का भी मुख्यमंत्री के करकमलों से अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्त, यहाँ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता में दिए गए योगदान को सम्मानित करने वाला विश्व का सबसे बड़ा फूलों से बना स्कल्पचर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार किया गया है। साथ ही, यूनेस्को द्वारा घोषित 'विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर, दिवाली' पर विशेष कृति भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।

प्रदर्शनी के विभिन्न जोन भारत के अलग-अलग आयामों को उजागर करेंगे, जिनमें प्राचीन ज्ञान, उत्सवों का उल्लास, कलात्मक तेजस्विता और आधुनिक विकास की गाथा शामिल है। आगंतुक एक जोन से दूसरे जोन में आगे बढ़ते हुए प्राचीन से आधुनिक भारत की सम्पूर्ण समय-यात्रा का अनुभव करे सकेंगे और 'विविधता में एकता' की भावना को नजदीक से महसूस कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित