अहमदाबाद , दिसंबर 12 -- गुजरात में अहमदाबाद शहर में साबरमती नदी पर स्थित सुभाष ब्रिज के मध्य स्पैन में तकनीकी दोष दिखाई देने पर विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा आधुनिक तकनीक की मदद से जाँच तेज़ गति से जारी है।
अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सार्वजनिक सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस पुल के दोनों ओर हार्ड बैरिकेडिंग कर दी गई है तथा सभी प्रकार का यातायात तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
सुभाष ब्रिज की वर्तमान स्थिति को लेकर विशेषज्ञों की टीम द्वारा विस्तृत निरीक्षण (डिटेल इंस्पेक्शन) का कार्य जारी है। विशेषज्ञों की प्रारंभिक समीक्षा के दौरान पुल के फ़ाउंडेशन की और अधिक विस्तृत जाँच की आवश्यकता बताई गई थी। इसके अनुरूप, एएमसी द्वारा विशेषज्ञ एजेंसी को फ़ाउंडेशन टेस्टिंग एवं तकनीकी जाँच का कार्य सौंपा गया है। वर्तमान में फ़ाउंडेशन टेस्टिंग तथा उसकी सूक्ष्म तकनीकी जाँच प्रगति पर है।
जाँच प्रक्रिया को और अधिक सटीक बनाने के लिए विशेषज्ञ एजेंसियों द्वारा आधुनिक तकनीक एवं अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से सभी आवश्यक परीक्षण किए जा रहे हैं। पुल की संरचना, फ़ाउंडेशन तथा अन्य तकनीकी पहलुओं का सर्वेक्षण तेज़ी से पूरा करने के लिए कार्य उच्च गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित