अहमदाबाद , अक्टूबर 18 -- दिवाली पर 20 अक्टूबर को अहमदाबाद मेट्रो के संचालन समय को घटाने का निर्णय लिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ने को देखते हुए उसके संभावित प्रभावों तथा यात्रियों और मेट्रो रेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अन्य मेट्रो निगमों की तरह 20 अक्टूबर को एक दिन के लिए यहां मेट्रो ट्रेन का समय घटाकर सुबह 0620 बजे से शाम 0700 बजे तक करने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में वर्तमान में मेट्रो ट्रेन सेवायें सुबह 0620 बजे से रात 1000 बजे तक संचालित होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित