अहमदाबाद , दिसंबर 03 -- गुजरात में अहमदाबाद शहर के रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में सात दिसंबर को बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण (बीएपीएस) संस्था का 'प्रमुखवरणी अमृत महोत्सव' समारोह आयोजित होगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में महंत स्वामी महाराज, केंद्रीय गृहमंत्री अमितभाई शाह, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल, गृह मंत्री हर्षभाई संघवी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। सात दिसम्बर, रविवार की शाम 0530 से 0830 बजे तक विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रमुखस्वामी महाराज के 104वें जन्मदिवस पर वन्दना की जाएगी और उनके जीवन, कार्य और दिव्य गुणों को दर्शाते अनेक अलंकृत तेरते हुए फ्लोट्स साबरमती नदी में शोभायमान होंगे।
इस अवसर पर परम पूज्य प्रमुखस्वामी महाराज द्वारा मानवसेवा हेतु किए गए अनगिनत कल्याणकारी और प्रेरणादायी कार्यों को एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उनके जन्मदिवस पर भावांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान यहां के अटल ब्रिज के निकट साबरमती नदी में उनके दिव्य गुणों और प्रदानों की स्मृति कराते हुए कई अलंकृत फ्लोट्स प्रदर्शित किए जाएंगे।
इस अमृत महोत्सव में, उनके भव्य और दिव्य जीवनकार्य को विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी के समक्ष प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। पिछले दो महीनों से लगभग 20 सेवाविभाग और लगभग 5500 स्वयंसेवक तैयारियों में जुटे हैं। वाहनों के पार्किंग हेतु रिवरफ्रंट पर सुन्दर व्यवस्थाएँ की गई हैं और ट्रैफिक नियंत्रण हेतु स्वयंसेवक तैनात रहेंगे।लगभग 40,000 भक्तगण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न 0430 बजे तक रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इस कार्यक्रम की सभी बैठक व्यवस्थाएँ पूर्णतया आरक्षित हैं। देश-विदेश के लाखों भक्त अपने घरों या स्थानीय मंदिरों के सभागृहों में सीधी प्रसारण के माध्यम से इस कार्यक्रम का आनन्द ले सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रमुख वरणी दिवस 21 मई 1950 बीएपीएस के संस्थापक ब्रह्मस्वरूप शास्त्रीजी महाराज ने विक्रम संवत 2006 (21 मई 1950), जेष्ठ शुक्ल चार, रविवार के दिन, अहमदाबाद के शाहपुर क्षेत्र स्थित आंबलीवाली पोल के एक छोटे से हरिमंदिर में, सायं पांच बजे अपनी साधुता, विनम्रता और पवित्र आचरण से संतों और भक्तों के प्रिय एवं गुरु शास्त्रीजी महाराज के कृपापात्र बने युवा संत शास्त्री नारायणस्वरूपदास को, संस्था की व्यवस्थान समिति की उपस्थिति में बीएपीएस स्वामिनारायण संस्था के आजीवन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित