अहमदाबाद , जनवरी 05 -- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल ने रेलवे परिसर में थूकने एवं गंदगी फैलाने वाले यात्रियों/लोगों के विरुद्ध की सख्त कार्रवाई कर 5,05,707 रुपये का जुर्माना वसूला।

मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 198 के अंतर्गत रेल परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवं यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2025-26 के दौरान सघन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रेलवे परिसर में थूकने एवं गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए वर्ष 2025-26 में अभी तक कुल 2330 मामलों में कार्रवाई की गई, जिनसे 5,05,707 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित