अहमदाबाद, सितंबर 28 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी ऑडिटोरियम में गच्छाधिपति आचार्य राजयशसूरिश्वर महाराज की पहली मासिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित गुणानुवाद सभा में उपस्थित रहे।

श्री पटेल ने साधु भगवंतों तथा साध्वियों का आशीर्वाद प्राप्त कर धन्यता की अनुभूति की और इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति में संतों को परम हितकारी कहा गया है। उन्होंने जैन समाज में छोटी आयु में भौतिक सुखों एवं वैभव का त्याग कर तथा दीक्षा लेकर संत परंपरा का अनुकरण करने वालों की सराहना की।

उन्होंने मोक्ष की प्राप्ति के लिए संतों की निश्रा को महत्वपूर्ण सीढ़ी समान बताया और संतों के समाज एवं धर्म के प्रति योगदान की सराहना करते हुए उनके प्रति आदर व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित आचार्यों से राज्य के विकास तथा सभी के कल्याण के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके करकमलों से भक्तामर दर्शन, भक्तामर स्तोत्र, नवकार मंत्र सहित विभिन्न चार ग्रंथों का अनावरण भी किया गया।

राज्य सरकार द्वारा गौवंश की रक्षा के लिए उठाए गए उचित निर्णयों के लिए साधु भगवंतों तथा उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री की सराहना की गई तथा उन्हें पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा अर्पित की गई।

इस कार्यक्रम में आचार्य मनोहरकीर्ति म. सा., आचार्य वीतरागयश म. सा., शहर भाजपा अध्यक्ष प्रेरकभाई शाह, राज्य तथा समग्र देश से पधारे साधु- साध्वियाँ तथा विभिन जैनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित