अहमदाबाद , जनवरी 03 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल में एक जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच कुल 2047 अलार्म चेन खींचने की घटनाएँ दर्ज की गईं।

मण्डल रेल प्रबंधक ने शनिवार को बताया कि इनमें से 1855 मामलों में मामले दर्ज किए गए, जबकि शेष मामलों में प्रारंभिक जांच के बाद वैधानिक कारणों से मामला दर्ज नहीं किया गया। आरपीएफ ने 1813 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की तथा 5,65,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 1142 अलार्म चेन पुलिंग घटनाएँ स्टेशनों पर तथा 905 घटनाएँ सेक्शनों में रिपोर्ट की गईं।

स्टेशनों पर दर्ज 1142 मामलों में से 1031 मामलों में केस दर्ज किए गए, जबकि सेक्शनों में दर्ज 905 मामलों में 812 मामलों में विधिवत कार्रवाई की गई। दिन के विभिन्न समयों में अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) की घटनाओं का विश्लेषण कर आरपीएफ द्वारा संवेदनशील समयावधियों में विशेष निगरानी और गश्त की व्यवस्था की गई।

स्टेशनों में अलार्म चेन पुलिंग की दृष्टि से अहमदाबाद (450), साबरमती (189), मणिनगर (50), महेसाणा (92), विरामगाम (42) एवं गांधीधाम (38) प्रमुख रूप से प्रभावित रहे। वहीं, सेक्शन स्तर पर गेरतपुर-अहमदाबाद (142), अहमदाबाद-विरामगाम (122), उंझा-पालनपुर (71), झुंड-समाख्याली (63) तथा समाख्याली-भुज (68), अहमदाबाद-साबरमती (49) सेक्शनों में अधिक अलार्म चेन पुलिंग की घटनाएँ दर्ज की गईं, जहाँ आरपीएफ द्वारा अतिरिक्त निगरानी एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

अलार्म चेन पुलिंग के प्रमुख कारणों में यात्री द्वारा गलत ट्रेन या कोच में चढ़ना, यात्री का सामान छूट जाना तथा साथी यात्री छुट जाना आदि शामिल है। इन कारणों को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ द्वारा यात्रियों को जागरूक करने हेतु निरंतर अभियान चलाए गए तथा रेलवे स्टाफ के साथ समन्वय बढ़ाया गया। इसके अतिरिक्त कुछ ट्रेनों जैसे आश्रम एक्सप्रेस, कच्छ एक्सप्रेस, अला हज़रत एक्सप्रेस, अरावली एक्सप्रेस एवं लोकशक्ति एक्सप्रेस में अलार्म चेन पुलिंग की घटनाएँ अपेक्षाकृत अधिक पाई गईं, जिस पर आरपीएफ द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित