अहमदाबाद , दिसंबर 02 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मंडल ने नवंबर में रिकॉर्ड 800 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है।मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अहमदाबाद मंडल ने नवंबर 2025 में 806.68 करोड़ रुपये का कुल राजस्व अर्जित कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करतेहुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के प्रदर्शन से 15.88 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने बताया कि मंडल ने 628.68 करोड़ रुपये का शानदार माल ढुलाई राजस्व अर्जित किया। यह इस वित्तीय वर्ष नवंबर 2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो नवंबर 2024 के माल ढुलाई राजस्व 554.65 रुपये से 13.35 से अधिक है।
नवंबर 2025 में मंडल से 34.90 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जिससे 152.59 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो गतवर्ष 125.28 करोड़ रुपये की तुलना में 21.80 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि है। अन्य कोचिंग (ओसीएच) राजस्व 25.50 करोड़ रुपये रहा, जो गतवर्ष नवंबर 2024 के ओसीएच राजस्व 16.20 करोड़ से 57.41 प्रतिशत अधिक है। टिकट जांच राजस्व में भी सुधार हुआ, जो 2.43 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो गत वर्ष के 1.82 करोड़ रुपये से 33.52 प्रतिशत अधिक है।
बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप, पांच माल ढुलाई टर्मिनलों ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ मासिक माल ढुलाई राजस्व दर्ज किया, जिसमें चंडीसर (एटीजीसी) में मेसर्स अल्फा टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड का जीसीटी: 3.36 करोड़ रुपये। मेसर्स नवकार कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनसीएलडब्ल्र्यू) का जीसीटी: 10.43 करोड़ रुपये। मेसर्स कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (सीडब्ल्यूजे) न्हावा शेवा: 5.29 करोड़ रुपये। सणोसरा माल टर्मिनल (एसएनएसआर): 9.62 करोड़ रुपये। शिरवा माल टर्मिनल (एसआरवीए): 11.37 करोड़ रुपये शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित