अहमदाबाद , अक्टूबर 15 -- गुजरात के अहमदाबाद की महापौर प्रतिभाबेन जैन ने बुधवार को यहां कहा कि कूड़े से ऊर्जा एवं ऊर्जा से अवसर का संकल्प इस शहर ने किया है।

श्रीमती जैन ने आज अहमदाबाद में दो दिवसीय 'नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव' तथा 'मेयरल समिट' के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में यह आयोजन हो रहा है। यह सबके लिए गौरव एवं सम्मान की बात है। इस शहर ने शहरी विकास के क्षेत्रों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। इतना ही नहीं विरासत की परंपरा भी इस शहर ने बनाये रखी है और साथ ही कूड़े से ऊर्जा एवं ऊर्जा से अवसर का संकल्प भी अहमदाबाद ने किया है। इस समिट के दौरान भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय शहरों के मेयर्स, कमिशनर तथा प्रतिनिधि एक साथ मिलकर शहरों की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व में अहमदाबाद शहर ने साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट इंटीग्रेशन (बीआरटीएस, एएमटीएस, मेट्रो), स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, शहरी हरियाली, सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की ढांचागत सुविधाओं और विश्व स्तरीय नागरिक सुविधाओं जैसी माइलस्टोन समान पहलें की हैं। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, इस समिट के माध्यम से भारत के शहरी परिदृश्य को एक करने, नवीनता लाने, नेतृत्व करने तथा परिवर्तन लाने के लिए लीडर्स को एक साथ लाने का प्रयास है।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव डी. तारा ने इस कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में कहा कि आगामी समय में सस्टेनेबल शहरी विकास के लिए नागरिकों को भी अपना सक्रिय योगदान देगा। हमारे शहरों की कूड़ा, ट्रैफिक, ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियां आदि समस्याओं के निवारण के लिए हम सभी को साथ मिलकर कार्य करना होगा। एक नागरिक के रूप में हमें यह सोचना चाहिए कि किस प्रकार हम छोटे-छोटे कदम उठाकर अपने घर से ही शहरी विकास में योगदान दें। हमें कूड़े की उचित निकासी, पानी की बचत, वृक्षारोपण, यातायात नियमों का पालन जैसे कर्तव्य जागरूकता के साथ निभाने होंगे।

उन्होंने श्री पटेल के अहमदाबाद नगरीय विकास प्राधिकरण (औडा) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल में शहर के विकास के लिए मंजूर किये गये मास्टर प्लान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मास्टर प्लान एवं अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के कारण आज अहमदाबाद में 10 प्रतिशत से अधिक स्लम क्षेत्र नहीं रहा है। उन्होंने आगामी समय में अर्बन रेजीलिएंट टाउन प्लानिंग की जरूरत पर भी बल दिया।

इस अवसर पर साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआरएफडीसीएल) के अध्यक्ष आई. पी. गौतम ने अपने विचार और अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शहरी विकास को बहुत महत्व दिया, जिसके कारण आज गुजरात के सभी शहरों का विकास हो रहा है।

श्री गौतम ने जोड़ा कि श्री मोदी की शहरी विकास आधारित नीतियों के कारण आज गुजरात सहित अहमदाबाद को बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी आज केवल भारत देश में ही नहीं, अपितु समग्र विश्व में प्रशंसा हो रही है।

अहमदाबाद मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि ने स्वागत संबोधन में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे मेयर्स, शहरी विकास विभाग के पदाधिकारियों सहित सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में नेशनल अर्बन कॉन्क्लेव तथा मेयरल समिट का यह आयोजन गौरव का विषय है। श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में अहमदाबाद शहर को हेरिटेज सिटी तथा क्लीनेस्ट सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है।

श्री पाणि ने जोड़ा कि भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी दूरदर्शिता, प्रतिबद्धता तथा उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए आज इस राष्ट्रीय स्तर के कॉन्क्लेव एवं समिट का आयोजन किया गया है। देश के विभिन्न शहरों की बेस्ट प्रैक्टिसेज के आदान-प्रदान का यह अवसर है। इस कार्यक्रम में सुनियोजित शहरी विकास तथा शहरी विकास के भविष्य पर विचार-मंथन किया जाएगा। अर्बन प्लानिंग, सस्टेनेबिलिटी, इनक्लुजिविटी, टेक्नोलॉजी उपयोग जैसे विभिन्न बिंदुओं पर सकारात्मक मनोमंथन किया जाएगा। साथ ही मनपा आयुक्त ने अहमदाबाद महानगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में सरदार पटेल के कार्यकाल के विभिन्न महत्वपूर्ण निर्णयों तथा पहलों को इस अवसर पर याद किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्री सरदार वल्लभभ पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत के शहरी परिदृश्य को एक करने, नवीनता लाने, नेतृत्व करने तथा परिवर्तन लाने के लिए लीडर्स को एक साथ लाना है। इस समिट के दौरान भारतीय तथा अंतरराष्ट्रीय शहरों के मेयर, कमिश्नर तथा प्रतिनिधि एक साथ मिलकर शहरों की भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इस कॉन्क्लेव के शुभारंभ अवसर पर देशभर के राज्यों के महानगरों के मेयर्स, कमिशनर, शहरी विभाग के विशेषज्ञ तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित