राष्ट्रीय ट्रेन स्टेशनअहमदाबाद, सितंबर 30 -- पश्चिम रेलवे (प रे) में गुजरात के अहमदाबाद, राजकोट मंडल के यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन का सही स्टेशन अवश्य जाँच लें और समय से वहाँ पहुँचें, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
मंडल रेल प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि अहमदाबाद मंडल में चांदलोडिया नामक दो स्टेशन हैं चांदलोडिया 'ए' और चांदलोडिया 'बी'। यात्रियों से अपील है कि वे राजकोट मंडल से होकर जानेवाली ट्रेनों से यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उनकी ट्रेन किस स्टेशन से प्रस्थान कर रही है। सही स्टेशन की जानकारी लेने से ट्रेन छूटने या अन्य असुविधाओं से बचा जा सकता है। निम्नलिखित ट्रेनों का आगमन/प्रस्थान चांदलोडिया 'बी' स्टेशन से होता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित