श्रीगंगानगर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर में जिला कांग्रेस समिति कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में सांसद कुलदीप इंदौरा जिला अध्यक्ष अंकुर मगलानी सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर श्री मगलानी ने देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उसके बाद देश के विकास में लालबहादुर शास्त्री के अभूतपूर्व योगदान को याद करते हुए कहा कि दशहरा उत्सव अहंकार के खात्मे का प्रतीक है। अब देश में एक और नयी लड़ाई सत्ता के अहंकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है, जिसे हम सबको एकजुट होकर लड़ना है।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पहले जहां नेता बड़े विनम्र और सहनशील होते थे और हर व्यक्ति की बात को ध्यान से सुनते और उस पर सकारात्मक कदम भी उठाते थे, लेकिन मौजूदा सत्ता इतनी अहंकार में डूबी है कि उन्होंने लोकतंत्र को भी ताक पर रख दिया है। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के किये गये खुलासे के बाद अब हर कांग्रेस कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह बूथ स्तर पर लड़ाई को मजबूत करें। मतदाता सूचियों पर कड़ी नजर रखी जाये। इसी से ही वोटों की चोरी रोकी जा सकती है और अहंकारी सत्ता को खत्म किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित