कोलकाता , अक्टूबर 25 -- राज्य के सरकारी अस्पतालों में हाल में हुई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और महिला जूनियर डॉक्टर पर हमले की घटनाओं से नाराज़ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था और प्रवेश पर निगरानी को सख्त करने के निर्देश दिए।

नबन्ना सचिवालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में तैनात सभी कर्मचारियों की नियुक्ति से पहले पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाए और इनडोर, आउटडोर तथा इमरजेंसी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए अलग-अलग वर्दी सुनिश्चित की जाए, ताकि उनकी पहचान स्पष्ट रहे।

उन्होंने अस्पतालों में मरीजों, आगंतुकों और डॉक्टरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया, ताकि यौन उत्पीड़न या अन्य अपराधों की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित