मुंबई , अक्टूबर 21 -- बॉलीवुड के सितारों ने दिग्गज हास्य कलाकार असरानी के निधन पर शोक जताया है।
दिग्गज अभिनेता-हास्य कलाकार गोवर्धन असरानी का सोमवार को निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। असरनी के निधन पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है। बॉलीवुड के कई सितारो ने भी असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अक्षय कुमार, जिन्होंने असरानी के साथ कई फिल्मों में काम किया है, ने सोशल मीडिया पर लिखा, "असरानी जी के निधन पर अवाक हूं। एक हफ़्ते पहले ही 'हैवान' की शूटिंग के दौरान हमने एक-दूसरे को गले लगाया था। बहुत प्यारे इंसान, उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी। मेरी सभी बेहतरीन फिल्मों 'हेराफेरी' से लेकर 'भागम भाग', 'दे दना दन', 'वेलकम' और अब हमारी रिलीज़ न हुई 'भूत बंगला' और 'हैवान' तक, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और काम किया। यह हमारे उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है। भगवान आपको आशीर्वाद दे असरानी सर, हमें हँसने के लाखों कारण देने के लिए। ओम शांति।"वहीं "शोले" के निर्देशक रमेश सिप्पी ने कहा, "यह बेहद दुखद खबर है। असरानी उस भूमिका के लिए बने थे। 'शोले' में तानाशाह जेलर का रोल उन्होंने इस तरह निभाया कि वह दृश्य भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर हो गया।"काजोल ने कहा, "मुझे यकीन है कि #असरानीजी अब बहुत बेहतर जगह पर हैं। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।"अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया और इंस्टाग्राम पर एक भावपूर्ण संदेश के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि असरानी जी अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी ऊर्जा, उत्साह और उमंग ने पर्दे पर तो रौनक बिखेरी ही, साथ ही वे पर्दे के बाहर भी उतने ही गर्मजोशी भरे, मजाकिया और प्रेमपूर्ण थे। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शांति मिले असरानी जी। आपने हमें हमेशा मुस्कुराने की वजह दी।"वहीं आयुष्मान खुराना ने लिखा, "एक ऐसा कलाकार जो हर किरदार में सादगी और आत्मा भर देता था। आपकी हंसी हमारे साथ हमेशा रहेगी।"राजकुमार राव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले असरानी सर। हमारे बचपन को हँसी और मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए धन्यवाद। आपकी विरासत हमेशा अमर रहेगी। ओम शांति।"जानीमानी अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने लिखा,"श्री गोवर्धन असरानी जी न सिर्फ़ एक कलाकार थे, बल्कि हम सभी के जीवन और बचपन का हिस्सा लगते थे। अपनी जीवंत भूमिकाओं और चंचल किरदारों के ज़रिए वे लगभग परिवार के सदस्य जैसे थे। उन्होंने बेजोड़ हास्य टाइमिंग के साथ-साथ गहरी भावनात्मक गहराई भी दिखाई। असरानी जी, ओम शांति, आपकी कमी खलेगी।"वहीं राजपाल यादव ने अपनी फिल्मों के कुछ दृश्यों की झलक साझा की और लिखा, "आपने हमें सिखाया कि हंसी सबसे सच्ची कला है। आपकी आवाज, आपका चेहरा, आपका अंदाज़ हमेशा ज़िंदा रहेगा।"अनुपम खेर ने असरानी के निधन की खबर मिलने के बाद भावुक होते हुए एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनकी असरानी जी से मुलाकात हुई थी। वो अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में आकर मास्टर क्लासेस लेना चाहते थे।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।अनुपम खेर बात कहते हुए भावुक हो गए और नम आंखों से कहा, 'उनकी सारी बातें फ्लैशबैक में याद आती हैं। मन उदास हो जाता है। लोग उन्हें उनके काम के लिए याद करेंगे, लेकिन मैं उन्हें उनके व्यक्तित्व के लिए याद रखूंगा। असरानी जी दुनिया को बेहतर जगह बनाने के लिए शुक्रिया, लोगों को हंसाने के लिए शुक्रिया। रकुल प्रीत सिंह, अनीस बज्मी, अन्नू कपूर और अदनान सामी जैसे कई अन्य सितारों ने भी असरानी के निधन पर शोक जताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित