अमृतसर , अक्टूबर 29 -- नौवें गुरु तेग बहादुर की 350वीं शताब्दी को समर्पित असम के गुरुद्वारा धोबरी साहिब से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के शहीद नगर कीर्तन के लिए पंजाब में किये गये प्रबंधों को लेकर आज शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में सचिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में अमृतसर और श्री आनंदपुर साहिब जोन के प्रबंधकों, प्रचारकों, ढाडियों और कविशर जत्थों के साथ बैठक हुई।
एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के निर्देशानुसार किये गये प्रबंधों की समीक्षा करते हुए प्रचारक ढाडी जत्थों को शताब्दी समारोह के बारे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन देश के विभिन्न राज्यों से होता हुआ आज पंजाब पहुंचा है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न शहरों से होते हुए 23 नवंबर को यह नगर कीर्तन रोपड़ से शुरू होकर गुरुद्वारा सीसगंज साहिब श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित