गुवाहाटी , अक्टूबर 22 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में लव जिहाद के खिलाफ एक विधेयक पेश करने की योजना बना रही है।

श्री शर्मा नागांव में ओलंपिक स्तर के एक स्विमिंग पूल का उद्घाटन करने आए थे। यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार लव जिहाद और बहुविवाह के खिलाफ तथा सत्रों (मठों) की भूमि की सुरक्षा के लिए विधेयक पेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार चाय बागान श्रमिकों को भूमि अधिकार देने अधिनियम लाने की भी योजना बना रही है तथा कैबिनेट में निर्णय होने पर सरकार लोगों को इस बारे में सूचित करेगी।

मुख्यमंत्री ने इन प्रस्तावित विधेयकों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ये राज्य के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुनिश्चित करने के साथ-साथ समुदायों को सशक्त बनाने की सरकार की पहल का हिस्सा हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित