एजल , अक्टूबर 19 -- असम राइफल्स ने म्यांमार से लगती मिज़ोरम की सीमा पर वफाई गाँव से विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
असम रायफल्स ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात चंफाई ज़िले के वफाई गाँव में एक गुप्त अभियान चलाया। शनिवार तड़के टीम ने विस्फोटक ले जाने के संदेह में एक बोलेरो कैंपर वाहन को रोकने का प्रयास किया। जब वाहन को रुकने का इशारा किया गया तो उसमें सवार लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।
वाहन की तलाशी लेने पर सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किये। इसमें 5,800 जेलिग्नाइट छड़ें, 10,500 मीटर कॉर्डटेक्स (एक प्रकार का विस्फोटक फ्यूज) और 6,000 डेटोनेटर शामिल हैं। दोनों तस्करों की पहचान फरकावन गाँव निवासी लालरिनसांगा और वनलाल्लिआना के रूप में हुयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित