गुवाहाटी , अक्टूबर 17 -- असम में संदिग्ध उग्रवादियों ने भारतीय सेना की काकोपाथर कंपनी पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम तीन जवान घायल हो गए।
भारतीय सेना के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि उग्रवादियों ने एक चलती गाड़ी से गोलीबारी की। यह घटना कल आधी रात को हुई।
उन्होंने कहा, "ड्यूटी पर तैनात जवानों ने तुरंत और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की ताकि आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों को किसी भी तरह का नुकसान न हो।" उन्होंने बताया कि सेना की तत्काल और प्रभावी जवाबी कार्रवाई के कारण स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर रहे उग्रवादी घटनास्थल से भागने पर मजबूर हो गये।
उन्होंने बताया कि तीन जवान मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके की तलाशी ली गई है और पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित