गुवाहाटी , नवंबर 18 -- असम सरकार ने राज्य में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआर) की प्रक्रिया शुरू कर दी है तथा विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत गत मई में चलाए गए बेदखली अभियानों के दौरान जिन लोगों को बेदखल किया गया और वे वर्तमान में जिन स्थानों पर रह रहे हैं, उन्हें उन नए स्थानों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।

असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन गोयल ने कहा कि राज्य मतदाता सूची की विशेष समीक्षा की तैयारी कर रहा है इसलिए हाल ही में चलाए गए बेदखली अभियानों के दौरान अपने घरों से बेदखल किए गए लोगों को फॉर्म 8 के माध्यम से अपने नए निवास स्थान पर आवेदन करना होगा।

श्री गोयल ने कहा, "यह एक विशेष पुनरीक्षण है जिसमें बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर मतदाताओं का सही डेटा दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। मुझे जिला आयुक्तों ने बताया है कि जिन जगहों पर बेदखली अभियान चलाए गए हैं, वहां से लोग पहले ही अपने स्थान छोड़ चुके हैं। इसलिए बीएलओ उनके नामों का सत्यापन नहीं कर पाएंगे।" उन्होंने कहा कि बेदखल किए गए लोग अपने नए स्थानों पर बीएलओ के माध्यम से अपने मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) और फॉर्म 8 का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित