गुवाहाटी , नवंबर 13 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली विस्फोटों के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में असम पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
श्री सरमा ने कहा कि छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फोरिद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजाई), तस्लीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रोहिम मुल्ला उर्फ बप्पी हुसैन (दक्षिण सलमारा) सहित नौ अन्य को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।
श्री सरमा ने गुरुवार सुबह 'एक्स' पर यह पोस्ट किया और कहा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाये हुए है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, " दिल्ली विस्फोटों के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के सिलसिले में अब तक असम भर में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"मुख्यमंत्री ने हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की और कहा कि पुलिस ने राज्य भर में 34 आतंकवाद समर्थकों की पहचान की है। उन्होंने बताया कि इनमें से कई उपयोगकर्ताओं ने गिरफ़्तारियों के बारे में जानने के बाद कथित तौर पर अपने पोस्ट और टिप्पणियां हटा दीं।उल्लेखनीय है कि राज्य भर में कई लोगों ने दिल्ली विस्फोटों पर हमले के समर्थन में टिप्पणियां करके प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि नयी दिल्ली की घटना असम के लिए बेहद चिंताजनक है। अगर यहां भी ऐसी कोई घटना होती है, तो इसका पैमाना बहुत बड़ा होगा, क्योंकि इन लोगों की मौजूदगी यहां कहीं ज़्यादा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित