गुवाहाटी , अक्टूबर 23 -- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अलीपुरद्वार डिवीजन के अंतर्गत आने वाले असम में कोकराझार के पास रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात संदिग्ध विस्फोट होने के बाद आठ ट्रेनें रोक दी गयीं। एनएफआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात लगभग एक बजे, मालगाड़ी यूपी अजारा शुगर सलाकाटी और कोकराझार के बीच से गुजर रही थी, तभी ट्रैक पर एक विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि ट्रेन प्रबंधक ने एक ज़ोरदार झटके की सूचना दी, जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया। उन्होंने कहा, " जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध बम विस्फोट के कारण ट्रैक और स्लीपरों को नुकसान हुआ है।"उन्होंने बताया कि सुबह 5:25 बजे ट्रैक को फिर से बहाल कर दिया गया और सामान्य ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गयी। राज्य पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और खुफिया अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। इस सेक्शन में गश्त तेज कर दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित