भोपाल गुवाहाटी , अक्टूबर 04 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज अपने असम प्रवास के दौरान कामाख्या मंदिर मेंं दर्शन और पूजन-अर्चन किया।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर बताया, ''आज गुवाहाटी स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। माँ से सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और मध्यप्रदेश एवं असम की निरंतर उन्नति हेतु प्रार्थना की। जय माँ कामाख्या!''डॉ यादव निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से असम के प्रवास पर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित