गुवाहाटी , नवंबर 12 -- असम पुलिस ने दिल्ली बम विस्फोट का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और 34 अन्य आतंकवाद समर्थकों की पहचान की है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर कहा, "हाल ही में हुए दिल्ली विस्फोट के संबंध में असम पुलिस ने ऑनलाइन आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री फैलाने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मतिउर रहमान (दरांग), हसन अली मंडल (गोलपाड़ा), अब्दुल लतीफ (चिरांग), वजुल कमाल (कामरूप), नूर अमीन अहमद (बोंगाईगांव) के रूप में की गयी है।

उन्होंने कहा कि कम से कम 34 अन्य लोगों की पहचान आतंकवाद से सहानुभूति रखने वालों के रूप में की गई है, जिनमें कामरूप के पाँच, तामुलपुर का एक, कार्बी आंगलोंग का एक, सोनितपुर के दो, गोलाघाट के दो, बोंगाईगाँव के तीन, दरांग के तीन, दक्षिण सलमारा के दो, गोलपाड़ा के दो, बारपेटा के चार, कछार का एक, नलबाड़ी के तीन, होजाई के दो, बक्सा का एक, जोरहाट का एक और कामरूप (मध्य प्रदेश) का एक व्यक्ति शामिल है। इनमें से कई लोगों ने कथित तौर पर प्रस्तावित गिरफ्तारियों के बारे में जानने के बाद अपनी पोस्ट और टिप्पणियाँ हटा दीं , लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर सुरक्षित रख लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित