गुवाहाटी , जनवरी 20 -- असम के कोकराझार में पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सोमवार को एक दुर्घटना के बाद भीड़ के हमले में एक युवक की मौत के विरोध में भीड़ और पुलिस के बीच झड़प होने से तनाव फैल गया। भीड़ द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध करने एवं यातायात को रोकने के बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने बार-बार भीड़ से राजमार्ग खाली करने का अनुरोध किया लेकिन इसके बावजूद भीड़ ने हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क को अवरुद्ध रखा। भीड़ ने कुछ घरों में आग भी लगा दी।

विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों प्रदर्शनकारी करीगांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जमा हुए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा को नियंत्रित करने के लिए इलाके में और उसके आसपास त्वरित कार्रवाई बल तैनात किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित