लखनऊ, सितम्बर 30 -- नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश एक अनूठी सामाजिक क्रांति का साक्षी बना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को पूरे प्रदेश में पांच लाख से अधिक कन्याओं का सम्मानजनक पूजन किया गया। इस अवसर पर 1500 से अधिक बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से भी जोड़ा गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने कहा कि "कन्या पूजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि यह समाज को संदेश है कि बेटियां हमारी शक्ति और भविष्य की धरोहर हैं।" मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आयोजित यह कन्या पूजन महज धार्मिक अनुष्ठान नहीं रहा, बल्कि समाज में कन्या जन्म को उत्सव के रूप में स्थापित करने का प्रतीक बना। कार्यक्रमों में लोकगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और संवाद सत्रों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया।
महिला कल्याण निदेशक संदीप कौर ने कहा कि आयोजन स्थल पर विशेष काउंटर लगाकर कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरवाए गए। यह योजना जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक बेटियों को 25000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। कार्यक्रमों के दौरान महिला केंद्रित अन्य योजनाओं की जानकारी भी परिवारों तक पहुंचाई गई।
कौर ने कहा, "हर बेटी अपने साथ परिवार और समाज के लिए उज्ज्वल भविष्य लेकर आती है। मिशन शक्ति पूरे प्रदेश में बेटियों के सशक्तिकरण की लौ जला रहा है।" इस अवसर पर विभिन्न जिलों में आयोजित इन कार्यक्रमों में महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्या, राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित