भुवनेश्वर , अक्टूबर 31 -- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार को कई आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए भुवनेश्वर का दौरा करेंगे।

श्री वैष्णव शनिवार को इन्फो वैली में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे। यह परियोजना 'मेक इन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' के विजन के अनुरूप, भारत के सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

मंत्री राज्य सचिवालय में रेल मंत्रालय और ओडिशा सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर समारोह में भी शामिल होंगे। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य राज्य भर में रेलवे के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना एवं कनेक्टिविटी में सुधार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित