श्रीगंगानगर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शख्स द्वारा एक व्यक्ति को उसकी बेटी की कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कलाना में पीड़ित व्यक्ति ने मंगलवार रात थाने में शिकायत दर्ज करायी कि नौ नवम्बर को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें एक शख्स ने उसे धमकी दी कि अगर 20 लाख रुपये नहीं दिये, तो वह उसकी पुत्री का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगा।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाइल नंबर की जांच साइबर सेल टीम द्वारा शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान करके शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित