पटना, सितंबर 29 -- जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सोमवार को कहा कि जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के नेता और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने यदि उनके खिलाफ 100 करोड़ के मानहानि का नोटिस एक सप्ताह ने अंदर वापस नही लिया तो उनके भ्रष्टाचारों कि अगली सूची जारी की जाएगी।

श्री किशोर ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक श्री चौधरी और उनके रिश्तेदारों से संबधित करीब 200 करोड़ की सम्पति का उन्होंने खुलासा किया है और यदि श्री चौधरी ने अपने झूठे नोटिस के लिए माफी नही मांगी तो उनके पास खुलासा करने के लिए 500 करोड़ सम्पति की सूची तैयार है । उन्होंने कहा कि श्री चौधरी की समधन अनीता कुणाल का श्री चौधरी की पत्नी के बीच हुई लेनदेन तथा 'वैभव विकास ट्रस्ट' हुई जमीन की खरीद पर भी अभी तक स्पष्टीकरण नहीं आया है । उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट में अनिता कुणाल और वर्तमान में बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की एक रिश्तेदार के अलावा ईमानदार छवि वाले अधिकारी जियालाल आर्य भी हैं। उन्होंने कहा कि श्री आर्य से उ उम्मीद है कि वह सामने आ कर इस लेनदेन का खुलासा करेंगे ।

श्री किशोर ने ग्रामीण कार्य विभाग के सरकारी ठेके में भी पांच प्रतिशत कमिशन लेने का आरोप लगाया और कहा कि शीघ्र ही इसका भी सबूत पेश किया जायेगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित