नोएडा , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 126 थाना पुलिस ने दो हत्यारोपी और शव को छिपाने में मदद करने वाले साथी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व शव छिपाने में इस्तेमाल किए जाने वाला ई-रिक्शा बरामद किया गया।

पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा कर तीन आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी दी, पुलिस ने बताया कि मृतक हत्यारोपियों का सगा साढू था और दोनों नोएडा सेक्टर 128 के पास रायपुर गांव के पुश्ता क्षेत्र में बने झुग्गियों में अगल बगल रहते थे। पुलिस के अनुसार, मृतक अजय का हत्यारोपी रामवचन की पत्नी से अवैध संबंध था। जो हत्या का कारण बना।

इसी विवाद के चलते हत्यारोपी ने अपने दूसरे सगे साढू एक अन्य रिश्तेदार से इस अवैध संबंध के बारे में चर्चा की और दोनों ने मिलकर मृतक अजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

योजना अनुसार गत माह दिसंबर रविवार के दिन दोनों ने मिलकर मृतक अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर क्षेत्र में बुलाया, और दोनों हत्यारोपियों ने मृतक अजय को अधिक मात्रा में शराब पिलाई। जब मृतक अत्यधिक नशे की अवस्था में हो गया, तो उसे ई-रिक्शा में बैठाकर असगरपुर गांव के समीप पुश्ता क्षेत्र में ले गए।

सुनसान स्थान पर पहुंचने पर दोनों हत्यारोपियों ने मृतक का मुंह दबाए रखा, जहां दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई, इसके बाद दोनों हत्यारोपियों ने शव को मौके पर ही मिट्टी में छिपाकर अपने-अपने घर को चले गए।

अगले दिन शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से दोनों हत्यारोपियों ने अपने परिचित तीसरे अन्य साथी को लाश को ठिकाने लगाने के लिए शामिल किया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर शव को प्लास्टिक के एक कट्टे में बांधकर ई-रिक्शा में लादकर क्षेत्र में बने घोड़ा फार्म व जिंदल फार्म के सामने पुश्ता रोड के किनारे बने गहरे नाले में फेंक दिया, ताकि शव का पता न चल सके। और तीनों ने संदेह से बचने के लिए मृतक की तलाश का दिखावा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित