वाराणसी , दिसंबर 22 -- वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के कैथोर गांव में रविवार को चौबेपुर-सोनबरसा निवासी लक्ष्मी मिश्रा (26) का सिर और चेहरा कूच कर हत्या कर दिया गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और चोलापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 24 घंटे के अंदर हत्यारोपी पति प्रदीप मिश्रा को महमूदपुर मोड़, चोलापुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, रविवार को सूचना मिली थी कि कैथोर गांव में एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की तो पता चला कि गला दबाया गया था और ईंट से सिर तथा चेहरा कुचलकर हत्या की गई थी। मृतका की शिनाख्त चौबेपुर निवासी लक्ष्मी मिश्रा के रूप में हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित