उदयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में उदयपुर ज़िले के पानरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़ करते हुए तीन टॉपीदार बंदूकें बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि पानरवा थाना प्रभारी भागीरथ कुमार बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस दल ने मंगलवार शाम को खाचंण जंगल क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने खाचंण निवासी होमा डाबी को बिना लाइसेंस की टॉपीदार बंदूक ले जाते हुए गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी होमा ने बताया कि वह यह बंदूक अपने पिता फौजा डाबी से लेकर आया था, जो घर पर टॉपीदार बंदूकें बनाने का कार्य करता है। पुलिस ने जब फौजा डाबी के घर पर दबिश दी, तो वहां दो और टॉपीदार बंदूकें, एक नाल पाइप, लोहा काटने की आरी, हथौड़ा, पांच नंग रेती का पता, दो पेचकस, एक छैनी, दो संडासी, दो वीजणी और लौहा गर्म करने वाला पंखा बरामद किया। फौजा डाबी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित