बैतूल , नवम्बर 3 -- बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के दूधावानी गांव में रविवार रात अवैध शराब से भरी बोलेरो वाहन को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने बोलेरो को रोककर उसमें तोड़फोड़ की और मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया, जिससे पुलिस वाहन के शीशे टूट गए।

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। बोलेरो (क्रमांक MP06-BA-0787) की जांच में करीब 57 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वाहन को जब्त कर घोड़ाडोंगरी चौकी में खड़ा किया गया है।

घटना के दौरान ग्रामीणों ने बोलेरो में रखी शराब की बोतलें भी तोड़ दीं। पुलिस टीम के पहुंचने के बाद भी भीड़ आक्रोशित रही और पथराव कर दिया। इसके बाद एसआई आम्रपाली और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने घटना में शामिल लगभग एक दर्जन अज्ञात लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़, बलवा और आबकारी अधिनियम की धाराओं में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा है और शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित