धार , दिसंबर 7 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात दो वैगनआर कारों को पकड़ा है, जिनमें लाखों रुपये की अवैध मदिरा भरी हुई थी। विभाग ने दोनों वाहनों को ज़ब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई धरमपुरी और सुंद्रेल क्षेत्रों में नाकाबंदी कर की गई।
आबकारी विभाग के अनुसार पहली कार्रवाई में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी वैगनआर कार क्रमांक एमपी 09 ज़ेडई 8929 मनावर की ओर जा रही है। तुरंत रामपुरा फाटा, धरमपुरी में नाकाबंदी कर वाहन रोका गया। तलाशी में कार से माउंट स्ट्रांग बियर की 168 बल्क लीटर शराब जप्त की गई। इस मामले में प्रवीण सोलंकी पिता मांगीलाल निवासी पलासी, रणतालाब के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। ज़ब्त वाहन और शराब की कुल कीमत 4 लाख रुपये से अधिक बताई गई है।
दूसरी कार्रवाई में सूचना मिली कि वैगनआर कार क्रमांक एमपी 09 एएन 6432 सुंद्रेल मार्ग से मनावर की ओर जा रही है। सुंद्रेल में नाकाबंदी कर वाहन रोका गया। तलाशी में देशी मदिरा प्लेन की 207 बल्क लीटर शराब बरामद हुई। कार चालक विकास सोलंकी पिता दिनेश निवासी सिंघाना के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जप्त वाहन और मदिरा की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
दोनों कार्रवाईयां सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रशांत मंडलोई के नेतृत्व में आबकारी उप निरीक्षक वर्षा राजपूत, आरक्षक पुरुषोत्तम और सैनिक गोविंद वास्कले की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित