बैतूल , दिसंबर 8 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के ग्राम मोवाड की महिलाओं ने सरपंच शेषराव और जयस नेता सोनू धुर्वे के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर गांव में कच्ची और अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि गांव में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, जिसके विरोध के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
महिलाओं ने अधिकारियों को बताया कि अवैध शराब के कारण कई परिवार बिखर रहे हैं। नशे की हालत में पुरुष घरों में मारपीट करते हैं, वहीं शराब के लिए घर का सामान और जेवर तक बेच दिए जाते हैं। महिलाओं का यह भी आरोप है कि शराब माफिया उन्हें धमकाते हैं और कुछ ने आदिवासी परिवारों की जमीन पर अवैध कब्जा भी कर लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मोवाड सहित आसपास के क्षेत्रों में सख्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी और इस व्यापार पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित