बैतूल , अक्टूबर 3 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आमला थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली कार्रवाई ग्राम तोरणवाड़ा स्थित साहू रेस्टोरेंट के पास की गई, जहां राहुल पिता रामप्रसाद पवार को 15 पाव देशी प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(ए) के तहत मामला दर्ज हुआ। दूसरी कार्रवाई लक्ष्मण नगर क्षेत्र में हुई, जहां दिलीप पिता मंगल यादव से 5 लीटर महुए की शराब जब्त की गई। उसके खिलाफ भी धारा 34(ए) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
तीसरी कार्रवाई आमला क्षेत्र में की गई, जहां सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए गुलाब पिता सावने ढोलकर, मनीष पिता चिरोजीलाल गोहे, अनिल पिता सूरज पांडे और नंदकिशोर पिता मिट्ठू रावत को पकड़ा गया। चारों पर आबकारी एक्ट की धारा 36(ख) के तहत कार्रवाई की गई। आमला पुलिस ने बताया कि अवैध शराब कारोबार और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित