खैरागढ़, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की है। थाना खैरागढ़ पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से शनिवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 26.09.2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैरागढ़ में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही थाना खैरागढ़ की टीम तत्काल कार्रवाई के लिए रवाना हुई।

टीम ने अम्बेडकर नगर, वार्ड नं. 18, खैरागढ़ स्थित आरोपी के घर के सामने ठेले के पास घेराबंदी कर रेड की। इस दौरान, अनिल श्रीवास्तव पिता स्व. इकबाल श्रीवास्तव को अवैध शराब बेचते हुए मौके पर पकड़ लिया गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 6.120 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग Rs.2980 है। बरामद शराब में 15 रोमियो देशी मदिरा, 12 शोले प्लेन देशी मदिरा, और सात पौवा गोल्डन गोवा (प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद) शामिल हैं। इसके साथ ही, बिक्री के 400 नकद भी जब्त किए गए हैं।

इस दौरान आरोपी अनिल श्रीवास्तव शराब रखने या बेचने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस कृत्य के लिए उसके विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 453/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

जिला केसीजी पुलिस टीम ने दोहराया है कि अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध उनकी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित