बैतूल , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की मुलताई तहसील में पुलिस ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। भर गांव के पास घेराबंदी कर पुलिस ने शराब से भरी एक कार को पकड़ा और चालक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, जब्त की गई शराब लगभग 17 पेटियों में भरी हुई थी, जिसकी मात्रा करीब 144 लीटर बताई जा रही है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई कि दूसरे जिले से बड़ी मात्रा में शराब मुलताई लाई जा रही है। जांच में सामने आया है कि जब्त कार मुलताई निवासी सोनू के नाम पर पंजीकृत है। हालंकि थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि बरामद शराब की गिनती और वैधता की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में बाहरी शराब तस्करों की गतिविधियाँ बढ़ने की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देकर सहयोग करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित