हरिद्वार , जनवरी 01 -- उत्तराखंड में हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गुरुवार को पथरी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा क्षेत्र में जांच के लिए अलग-अलग टीमों को सक्रिय किया गया था। इसी दौरान सुभाषगढ़ फाटक के पास से प्रवीण उर्फ काला को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं ग्राम बोवापुर तिराहे से लोकेश और अंकुर को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना पथरी में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित