कांकेर , दिसंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय टीम ने अतुल गांव के पास घेराबंदी कर आम और जामुन की लकड़ी से लदे दो ट्रकों को जब्त किया है। जब्त किए गए दोनों ट्रक केशकाल से उतई (भिलाई) की ओर अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर रहे थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है।

वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से अवैध परिवहन की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने रणनीति बनाकर संदिग्ध मार्गों पर निगरानी शुरू की और अतुल गांव के समीप दोनों ट्रकों को रोककर जांच की। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ट्रकों में लदी आम और जामुन की लकड़ी अवैध रूप से काटी गई थी और बिना वैध अनुमति के परिवहन की जा रही थी। वन विभाग के अनुसार जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत ढाई लाख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित