मुरैना , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली का चालक वाहन सहित फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुरा के पास कल देर रात हुई। मृतक की पहचान जौरा के अमरोता गांव निवासी युवक के रूप में की गई है। दुर्घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस को ग्रामीणों ने शव को कब्जे में लेने से रोकते हुए जमकर विरोध जताया। बाद में समझाइश के बाद ग्रामीणों ने शव पुलिस के सुपुर्द किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन के कारण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां तेज रफ्तार से गुजरती हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है और पुलिस उन्हें रोकने में असफल रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक और ट्रैक्टर ट्राली की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित