बैकुंठपुर , नवम्बर 11 -- छत्तीसगढ के कोरिया जिले में अवैध रेत परिवहन लगातार जारी है। प्रशासनिक सख्ती के दावों के बावजूद चिरमी नदी से रोजाना भारी मात्रा में रेत निकासी की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रकों की आवाजाही सुबह से लेकर देर रात तक निरंतर बनी रहती है, जबकि खनिज विभाग की निगरानी सिर्फ कागजों तक सीमित दिख रही है।

मंगलवार दोपहर जब मीडिया टीम ने चिरमी नदी का जायजा लिया, उस समय एक वाहन में अवैध रेत भरा जा रहा था जो कि कैमरे में कैद हो गई। कैमरा ऑन होते ही रेत तस्करों में हड़कंप मच गया और चालक ने रेत नदी में ही खाली कर वाहन लेकर मौके से भागने में सफल रहे। इससे स्पष्ट है कि जिले में अवैध रेत कारोबारियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चिरमी नदी से रोजाना कई ट्रिप रेत जिले के अलग-अलग स्थानों पर भेजी जाती है। एक मजदूर ने नाम ने बताने की शर्त पर खुलासा किया कि यह वाहन बैकुंठपुर निवासी राजू खटीक का है और चालक नियमित रूप से चार ट्रिप रेत परिवहन करता है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि जब प्रशासन कार्रवाई का दावा करता है, तो फिर इस नदी क्षेत्र में रेत माफिया किसकी शह पर खुलेआम कारोबार कर रहे हैं।

इस मामले की जानकारी मिलने पर खनिज अधिकारी भूषण पटेल मौके के लिए रवाना हुए लेकिन तब तक वाहन चालक रेत खाली कर फरार हो चुका था। अधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और हाल ही में तीन वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि आज की घटना पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अवैध रेत परिवहन न केवल शासन के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि नदियों के प्राकृतिक प्रवाह और पर्यावरणीय संतुलन को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित