दंतेवाड़ा , अक्टूबर 11 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला प्रशासन ने रेत के अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में सात वाहनों को जब्त किया गया है।

कलेक्टर कुणाल दूदावत के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने बालुद और बालपेट क्षेत्र में निगरानी के दौरान यह कार्रवाई की है।

अभियान के दौरान ग्राम बालुद के कटेकल्याण रोड से रात्रि में दो हाइवा वाहन और सुबह बालपेट से पांच ट्रैक्टर बिना पिट पास के अवैध रेत का परिवहन करते पाए गए। खनिज विभाग ने तत्काल कार्रवाई कर सभी वाहनों को जब्त कर कलेक्टोरेट कैम्पस में रखा है।

इस संबंध में कलेक्टर दूदावत ने कहा,"जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनिजों का अवैध उत्खनन और परिवहन न केवल राजस्व हानि का कारण बनता है, बल्कि पर्यावरण और जनहित को भी प्रभावित करता है।"जब्त वाहनों पर खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभागीय दल लगातार निगरानी कर रहा है और भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित