भीलवाड़ा , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में पुलिस ने खारी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करते दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुुताबिक गत 17 दिसम्बर को पुलिस दल ने गश्त के दौरान नेगड़िया मार्ग पर स्थित भैरूखेड़ा क्षेत्र में खारी नदी के पास जेसीबी मशीन की मदद से डंपर में बजरी भरी जाते हुए देखा। पुलिस को देखते ही मौके पर मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस दल ने घेराबंदी करके दो आरोपियों को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भरतपुर निवासी शैकुल मेव (25) और भीलवाड़ा जिले के रायरा निवासी कमलेश गुर्जर (23) के रूप में हुई है। डंपर में करीब 35 टन अवैध बजरी भरी हुई थी। आरोपी बजरी परिवहन से जुड़े किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित